Header Ads Widget

Responsive Advertisement

विश्व मानवता सेवा संघ

*👉इस कविता में 🌹'विश्व मानवता सेवा संघ' 🌹 के द्वारा बहुजन समाज के लिऐ किये गये सभी सामाजिक -आर्थिक उत्थान के प्रयासों और उसके सभी उद्देश्यों को सरल शब्दो मे पिरोया गया है...🙏पढ़कर जरूर शेयर करे ताकि हमारी बात जन-जन तक पहुंच सके*👈

*आओ 👬संघ से जोडे सबको, मानवता की बात करें !*
*जाति-पाति की जड़ें हिला कर, मनुवाद पर घात करें !!1*

*हर अधिकार दिलाए तुमको, साथ तुम्हारे हैं दिन रात !*
*जब तक न्याय मिले ना तुम को,तन मन धन से देगा साथ !!2*

*बहुजन ताकत पहचाने अपनी,साहस देना संघ का काम !*
*शिक्षित और संगठित बनो सब, VMSS इसका नाम !!3*

*श्रम की महत्ता को पहचानो,बुद्ध फुले की बात करो !*
*रैदास-ललई-बिरसा को पढ़कर, सामाजिक उत्थान करो !!4*

*तुम शोषण -भेदभाव को समझो,मनुवाद को तोड़ो अब !*
*आपसी ऊंच-नीच को छोडो, हर बहुजन को जोडो अब!! 5*

*सामाजिक सुरक्षा पहला ध्येय है, भीम के सैनिक बन जाओ !*
*फुले-भीम संविधान की ताकत, गांव-गांव में दिखलाओ !! 6*

*दूजा ध्येय हैं बहुजन शिक्षा, बच्चों को पहचाओं तुम !*
*VMSS  के कोचिंग सेंटर, मुफ्त की शिक्षा पाओ तुम!! 7*

*जीवन संघर्ष महापुरुषों का, जन-जन तक पहुंचाएंगे!*
*कितना जरूरी पढ़ना लिखना, हर बच्चे को समझाएंगे!! 8*

*तीसरा ध्येय सशक्त बनाना,योजनाओं का लाभ मिले !*
*बहुजन समाज के हर युवा को, रोजगार और काम मिले !! 9*

*चौथा ध्येय नशे को छोड़ो,कोई पैसा ना बर्बाद करो !*
*बहुजन समाज जकड़ा है इससे, गांव गांव संवाद करो !! 10*

*लेकर वचन जुड़ जाओ संघ से, नहीं करेंगे ऐसा काम !*
*पैसे का सदुपयोग करेंगे, जिनका अच्छा हो परिणाम !! 11*

*पांचवा लक्ष्य है तन मन धन से,बहुजन समाज का हो उत्थान !*
*कहे सुमन अष्टांग मार्ग, हो पंचशील का सबको ज्ञान !! 12*

*छटा ध्येय है सार सभी का,जिसमें है संविधान की बात!*
*मोती सिंह जी पथ प्रदर्शक, आ जाओ सब बहुजन साथ!! 13*

*ज्योतिबा-कबीर-सावित्रीबाई, कांशीराम को पढ़ना है !*
*विश्व मानवता सेवा संघ के,साथ सभी को चलना है !! 14*

*अस्तित्व हमारा संविधान से,इसकी सुरक्षा संघ का काम !*
*राजेश जी आदर्श हमारे, बाबा साहेब तुम्हें प्रणाम !! 15*

          *BY    - S.HUMAN*
 *(पूर्व प्रदेश सचिव विश्व मानवता सेवा संघ)*

*( नोट--विश्व मानवता सेवा संघ के सभी सदस्यों से निवेदन है कि वो इस कविता को अपने फेसबुक वॉल/ फेसबुक ग्रुप और व्हाटसअप ग्रुपों मे शेयर करें ताकि हमारे संघ के प्रयास/मिशन के उद्देश्य जन-जन तक पहुच सके और जन जन को समझ आ सके)*

Post a Comment

0 Comments